प्रतापनगर, सूरजपोल क्षेत्र से 5 सट्टेबाजो को पकड़ा
शहर की प्रतापनगर एवं सूरजपोल थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दाबिश दे कर जुआ खेलते पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस आधीक्षक द्वारा अवैध सट्टा के किलाफ कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के सुपरविजन में शिप्रा राजावत पुलिस अधीक्षक के नेत्रत्व में टीमो ने अपने अपने थाना क्षेत्रो में कार्यवाही को अंजाम दिया.
प्रतापनगर थाने से हेड कांस्टेबल अमर सिंह के नेत्रत्व में पुलिस जाप्ता ने जुआ की पर्ची काटते अभियुक्त नारायणलाल निवासी मठ मादडी को गिरफ्तार कर जुए की राशी जब्त की. इसी तरह हेड कांस्टेबल नरपत सिंह द्वारा अभियुक्त छोटू हरिजन को जुए की पर्ची काटते पकड़ा गया. हेड कांस्टेबल भगवत सिंह की टीम ने हेमराज निवासी प्रतापनगर को पर्ची काटते पकड़ा.
वही सूरजपोल थाना पुलिस ने खांजीपीर स्थित बोहरा मस्जिद के पास से दो लोगो को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों की पहचान सुरेश कुमार निवासी गरीब नवाज कॉलोनी भवानी मंडी जिला कोटा हाल मस्जिद वाली गली खांजीपीर, असलम निवासी मनासा नीमच मध्यप्रदेश हाल मस्जिद वाली गली खंजीपीर.
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है