पेसिफिक पालिटेक्निक महाविद्यालय ने मनाया इंजिनीयर्स डे
पेसिफिक विश्वविद्यालय के पालिटेक्निक महाविद्यालय मे इंजीनियर दिवस के उपलक्ष्य पर बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
डॉ मुकेश श्रीमाली ;निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालयद्ध ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी संकाय के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थीयो ने विभिन्न अनुउपयोगीए वस्तुओ से विभिन्न मॉडल तथा प्रोजेक्ट बनाये। जिसमे प्रथम स्थान पर प्रथम वर्ष के मनीष मेनरीया का ग्रुप रहा जिन्होने पोर्टेबल वाटर पूरिफायर का वर्किंग मॉडल बनाया ।
द्वितीय स्थान पर मैकेनिकल संकाय के सूर्यमवीर सिंह व शरील मालिक रहे जिन्होंने विंड टरबाइन का मॉडल बनाया तथा तृतीय स्थान पर प्रथम वर्ष के प्रिंस पालीवाल का ग्रुप रहे जिन्होंने चुने पत्थर की सहायता से होम मेड गैस का मॉडल बनाया।
अंत में छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया । इस प्रतीयोगिता के निर्णायक प्रमोद चौधरी, जगदीश सुथार रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा चौधरी द्वारा किया गया।