उदयपुर पुलिस का महाभियान – 139  बदमाशो को किया गिरफ्तार

 उदयपुर पुलिस का महाभियान – 139  बदमाशो को किया गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस द्वारा रविवार तडके सभी 12 पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो और बदमाशो की धरपकड़ की गई जिसमे कुल 139 बदमाशो को पकड़ा. आभियान सीओ ईस्ट शिप्रा राजावत, सीओ वेस्ट तपेंद्र मीणा, सीओ गिर्वा भूपेंद्र के नेतृत्व में 500 से ज्यादा पुलिस जवान, सभी एसएचओ मौजूद थे.

एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा के मद्देनज़र एवं अपराधो की रोकथाम हेतु हार्डकोर बदमाशो के खिलाफ यह कार्यवाही की गई.

एएसपी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान सूरजपोल थाने में 19, अंबामाता में 28, सवीना में 20, हिरणमगरी में 13, गोवर्धनविलास में 12, नाई में 10, सुखेर में 09, प्रतापनगर में 09, भूपालपुरा में 09, धानमंडी में 05, हाथीपोल में 04 व घंटाघर में 01 कुल 139 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आर्म्स एक्ट में 8 एनडीपीएस में 1 और एक्साइज एक्ट में 1 कार्यवाही की गई। 5 वारंटी भी पकड़े गये।

Related post