कोजागिरी पूर्णिमा पर “गौरव गाथा महाराणा सांगा” का मंचन
दिनांक 9 अक्टूबर को कोजागिरी पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र समाज में मार्तण्ड फ़ौंडेशन की ओर से “गौरव गाथा महाराणा सांगा की” नामक द्विपात्री लघु नाटक का प्रभावी मंचन हुआ.
नाटक का लेखन व निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे द्वारा किया गया. कलाकार- मनीष शर्मा और विलास जानवे के उर्जा वान अभिनय ने शुरू से अंत तक दर्शकों बांधे रखा. संगीत -समर्थ जानवे का था.
धन्यवाद अध्यक्ष अनिल जोगलेकर ने दिया. सचिव उल्हास नेवे ने बताया कि बाद में दुग्ध पान का कार्यक्रम संपन्न हुआ.