सीमा सुरक्षा बल की बाइक रैली उदयपुर पहुंची

 सीमा सुरक्षा बल की बाइक रैली उदयपुर पहुंची

सीमा सुरक्षा बल सीमा भवानी मोटरसाइकिल रैली के उदयपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया. बीएसएफ “जांबाज टीम व “सीमा भवानी” के कार्मिकों द्वारा अटारी बॉर्डर से केवड़िया गुजरात तक 2200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

इसी कड़ी में उदयपुर में बीएसएफ 162 बटालियन में रैली के कार्मिकों द्वारा रात्रि विश्राम किया गया, एवं रविवार प्रातः फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री चुन्नीलाल गरासिया एवं विधायक फूल सिंह मीणा वह बीएसएफ के अधिकारीगण द्वारा किया गया.

बाइक रैली के द्वारा महिला सशक्तिकरण व सामाजिक सौहार्द और आम जन में सुरक्षा की भावना को जगाने का संदेश दिया जा रहा है

गुजरात से आए कमांडेंट अजीत कुमार व उदयपुर में स्थित 162 बटालियन के अधिकारी उप कमांडेंट योगेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट राजेश मीणा की उपस्थिति कार्यक्रम का आयोजन किया, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आयोजित इस रैली में भाग ले रहे कार्मिकों में जोश व उत्साह देखा गया।

Related post