बुधवार से दो दिन पेट्रोल पम्प बंद, रात को वाहनों की लगी कतारें
उदयपुर. राजस्थान पेट्रोल डीलर एसोसिएशन की तरफ से बुधवार से दो दिन तक पेट्रोल बंद करने का फैसला लिया है. बुधवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 भी तक राजस्थान के सभी पेट्रोल बंद रहेंगे. इस सूचना के बाद मंगलवार रात को पेट्रोल पम्प पर कतारें लग गई.
कई वाहन चालक कई देर तक लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. उदयपुर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी राज राजेश्वर ने बताया कि वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प बंद किए जा रहे हैं.
दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान सरकार ने मांग नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल महंगा है जिससे जनता को तो परेशानी है ही डीलर को भी है.