नगर निगम आयुक्त और जीपीएस की बैठक, बाल मित्र शहर विकसित करने पर हुई चर्चा

 नगर निगम आयुक्त और जीपीएस की बैठक, बाल मित्र शहर विकसित करने पर हुई चर्चा

उदयपुर. दक्षिण राजस्थान में वन और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुटी हुई ग्रीन पीपल सोसायटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के साथ बैठक की और उदयपुर को बाल मित्र शहर के रुप में विकसित करने की गतिविधियों पर चर्चा की। 

बैठक दौरान सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर ने ग्रीन पीपल सोसायटी के संक्षिप्त परिचय के साथ यूनिसेफ द्वारा विकसित बाल मित्र शहर के अपेक्षित प्रावधानों और दिषा निर्देषों के बारे में बताया। 

सदस्य श्याम दवे ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेषन के द्वारा इस योजना को विस्तार से समझाया। दवे ने बताया कि वर्ष 1996 में यूनिसेफ द्वारा यूएन हेबिटाट के सहयोग से बाल मित्र शहर विकसित करने की धारणा तैयार की गई 

जिसमें सरकार, नगर निगम, स्थानीय संस्थाएं, मीडिया, अभिभावक एवं बच्चों की रूचि अनुसार क्षेत्र विकसित किये जा सकते हैं। उदयपुर में भी इस प्रकार की पहल यूनिसेफ और नगर निगम की सहभागिता से हो सकती है।

दवे ने यह भी बताया कि उदयपुर शहर में इस प्रकार के कार्य वर्ष 2019 से जीरो से छः वर्ष तक के छोटे बच्चों के लिए पहले से ही किये जा रहे हैं। इसके तहत बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, खेलकूद, बच्चों के अधिकार, निर्णय लेने में बच्चों में क्षमतावर्धन, लक्ष्य निर्धारण और उनके मानक तैयार करने संबंधित कार्य हो सकते हैं। 

आयुक्त मयंक मनीष ने सोसायटी के सुझाव पर प्रसन्नता जताई और प्रस्तावित कार्यों पर अपनी सहमति प्रकट करते हुए योजना तैयार करने के लिए यूनिसेफ के नई दिल्ली कार्यालय को औपचारिक अनुरोध भेजने का निर्णय लिया।

इस दौरान निगम एसई मुकेश पुजारी, शरद श्रीवास्तव, इस्माइल अली दुर्वा, पी.एस. चुण्डावत,  सुहैल मजबूर, वीएस राणा, ललित जोषी आदि मौजूद रहे।

Related post