पैडल टू जंगल के पोस्टर का विमोचन

 पैडल टू जंगल के पोस्टर का विमोचन

उदयपुर, 28 जनवरी। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के सहयोग से ग्रीन पीपल सोसायटी, साइक्लोमिनिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति के त्रिदिवसीय रोमांच पेडल टू जंगल (पीटीजे) का छठा संस्करण 2 फरवरी से शुरू होगा, इसके पोस्टर का विमोचन शनिवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया।

पैडल टू जंगल के संयोजक राहुल भटनागर ने इस आयोजन के तहत होने वाली विविध गतिविधियों के बारे में जानकारी दें । इस मौके पर अध्यक्ष राहुल भटनागर, प्रताप सिंह चुंडावत, सोहेल मजबूर, ललित जोशी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजक एवं सेवानिवृत सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि इस बार पेडल टू जंगल का छठा संस्करण गोरमघाट से शुरू होगा और मेवाड़ के मैराथन के रूप में लोकप्रिय दिवेर के विजय क्षेत्र पर समाप्त होगा। पीटीजे-6 के प्रतिभागियों को जंगली पहाड़ी रास्तों में साइकिल चलाने के साथ-साथ अरावली की हसीन वादियों के साथ मेवाड़-मारवाड़ के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से रूबरू करवाया जाएगा।

Related post