जिले में बाल तस्करी की जांच के लिए कमेटी गठित
उदयपुर, 28 जनवरी। उदयपुर जिले में हाल ही में गठित बाल तस्करी की घटना की जांच के लिए राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार एक कमेटी का गठन किया गया है।
आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि आयोग अध्यक्ष राजीव मेघवाल की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य जिग्नेश दवे व डॉ.शिल्पा मेहता सदस्य होंगे तथा बाल अधिकारिता सहायक निदेशक मीना शर्मा सदस्य सचिव होंगी।