48 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, आज जिले में 86 मामले
उदयपुर में कोरोना के आज 86 मामले सामने आये है वहीँ एक 48 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है. अब जिले में कुल 629 एक्टिव केस है वहीँ मौतों का आंकड़ा 774 हो गया है.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज जिले में कुल 1106 सेम्पल लिए गए थे जिसमे 86 पॉजिटिव आये. इनमे शहरी क्षेत्रों में 45 पॉजिटिव है, जिसमे 21 नए केस है और ग्रामीण क्षेत्रो में 41 पॉजिटिव जिसमे 23 नए केस है.
डॉ खराड़ी ने बताया कि एक कोरोना पॉजिटिव 48 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वे अपल्स्टिक एनीमिया (रक्त सम्बंधित बीमारी) से ग्रसित थी एवं गीतांजलि अस्पताल में उपचार चल रहा था.
इसके साथ ही 774 मौतें हो चुकी है जिनमे कोरोना से या जो मरीज़ कोरोना पॉजिटिव थे और दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे शामिल है.