फतहसागर पाल पर सामूहिक सूर्यनमस्कार में आमजन ने दिखाया उत्साह

 फतहसागर पाल पर सामूहिक सूर्यनमस्कार में आमजन ने दिखाया उत्साह

उदयपुर 13 फरवरी। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत पतंजलि योग समिति एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को शहर की फतहसागर झील के पाल पर सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ।  

चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि जिला अध्यक्ष मुकेश पाठक, कार्यक्रम संयोजक योगी अशोक जैन एवं सह संयोजक जिग्नेश शर्मा ने प्रातः 8 बजे सूर्यनमस्कार के 13 चक्र का अभ्यास करवाया।

सूर्य नमस्कार पश्चात आयोजित प्रश्नोत्तरी में प्रश्न का सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों उषा शर्मा, कुमकुम पूरी गौस्वामी, प्रीति सुमेरिया, पूरण सिंह राठौड़, नमित विजयवर्गीय, देवेंद्र सेन, श्वेता शर्मा, शेरोन गुर्जर, प्राची कोठारी, युक्ता गुर्जर, भंवर लाल सोनी आदि को समिति द्वारा उपड़ना ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

वैद्य औदीच्य ने आहार विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या पर विचार व्यक्त आमजन को स्वस्थ रहने की सलाह दी। डॉ. औदिच्य ने बताया कि आगामी 20 फरवरी रविवार को भी फतहसागर पाल पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम रखा गया है।

Related post