Digiqole Ad Digiqole Ad

रेडिएंट की स्टार परीक्षा में उमडे़ छात्र

 रेडिएंट की स्टार परीक्षा में उमडे़ छात्र

उदयपुर संभाग के विद्यार्थियों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्देश्य से उदयपुर की अग्रणी कोचिंग संस्थान द रेडिएंट एकडेमी की प्रतिष्ठित परीक्षा स्टार द्वितिय संस्करण में भारी संख्या में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रविवार 13 फरवरी को आयोजित इस परिक्षा में वर्तमान में कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया  विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस चरण में यहपरिक्षा उदयपुर के साथ साथ बांसवाड़ा डुंगरपुर राजसंमद चितौड़गढ एवं प्रतापगढ़ में भी आयोजित की  गई।

द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक शुभम गालव ने बताया कि इसके अन्तर्गत एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये। इस परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक कक्षा से प्रथम प्रथम 20 बच्चों को साइकिल, टेबलेट, मोबाईल, हेडफोन, घड़ी, बैग, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जाएगा।  

द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक द रेडियन्ट एकेडमी के निदेशक कमल पटसारिया , जंबु जैन व नितिन सोहने ने जानकारी देते हुए बताया कि “स्टार“ परिक्षा में विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। उन्होने बताया कि इस परीक्षा के अंतर्गत द्वितीय एवं अंतिम चरण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को कुल 2 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

रेडिएंट के अभिषेक माथुर व रागिनी गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवष स्टार की परिक्षा से वंचित रह गया हो तो अब आर -सेट छात्रवृत्ति परिक्षा जो हर रविवार को आयोजित होती है, वह उसमें हिस्सा ले सकते है। यह परिक्षा सेक्टर -3 एवं एश्वर्या कैम्पस यूनिवर्सिटी रोड़ आयोजित की जाती है। रेडिएंट ने इस वर्ष जेइेई एडवांस में साहिल सैफी नीट में अदिति हिंगर  एनटीएसई में अर्पूव सामोता ने उदयपुर टॉपर देकर अपना लोहा मनवाया है।      

छात्रों व उनके परिजनों ने रेडिएंट के इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया व बताया कि इस तरह के परिक्षा आयोजन से बच्चों के मनोबल व अकदमिक स्तर का निर्माण होता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *