अवैध देशी पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 अवैध देशी पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा जिले मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरू़द्ध एंव उनके धर पकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर व जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपर विजन में दलपत सिंह थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा कैलाशपुरी, सुखेर, उदयपुर से किशन पुत्र गंगाराम निवासी मजेरा, देलवाडा, जिला राजसंमद को कार में अवैध देशी पिस्टल के साथ घुमते हुये को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरूद्व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः-

थानाधिकारी दलपत सिंह, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, अखिलेश्वर कुमार, कांस्टेबल नंदकिशोर गुर्जर, गोविन्द सिंह, राजेंद्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी गजराज सिंह (हेड कांस्टेबल) एवं कांस्टेबल लोकेश रायकवाल (साइबर सेल)

Related post