मोबाईल लूट का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूटने के आरोप में भूपालपुरा पुलिस ने एक उच्चके को गिरफ्तार किया है
थानाधिकारी हनवन्त सिंह सौढा ने बताया कि प्रार्थी आबिद अली निवासी भुपालपुरा मठ ने रिपोर्ट पेश की कि मोबाईल पर बात करते करते हुए भूपालपुरा मठ पर जा रहा था कि अचानक एक बाइक सवार लडका आया और उसका मोबाइल छिन कर भाग गया।
भूपालपुरा थाना टीम द्वारा मुखबीर की सुचना के आधार पर मोबाईल लूट का आरोपी शाहरुख निवासी खांजीपीर को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद गया. आरोपी से अन्य प्रकरणों में पुछताछ जारी हैं।
पुलिस टीम सदस्यः-हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, भुपालपुरा, यशपालसिह सउनि, कांस्टेबल विजयसिह, देवीलाल