पिक अप चोरी के आरोप में पकड़ा गया शातिर चोर, 45 मामले पहले से दर्ज
भूपालपुरा थाना पुलिस ने पिक अप चोरी के आरोप में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 45 मामले दर्ज है और एक अन्य मामले में भही वांछित था.
थानाधिकारी हनवन्त सिंह सौढा ने बताया कि प्रार्थी सुमित प्रजापत निवासी कुम्हारों का भट्टा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पिक अप गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो गई, मामले के अनुसंधान पर प्रकरण में वांछित अभियुक्त विजय सिंह उर्फ रणजीत सिंह पिता राम सिंह निवासी खोडीया थाना बगडीनगर जिला पाली को पाली से बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा पिकअप को बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अभियुक्त विजय सिंह उर्फ रणजीत सिंह आदतन अपराधी हो अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी आदि के कुल 45 प्रकरण दर्ज है।