राजेंद्र परमार की हत्या में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 राजेंद्र परमार की हत्या में शामिल फरार अभियुक्त गिरफ्तार

अम्बामाता थाना पुलिस ने चर्चित राजेन्द्र परमार हत्याकांड के एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है.अभियुक्त का शूटर को लोजिस्टिक्स और राजेंद्र परमार की रेकी कर षड़यंत्र में शामिल होना सामने आया है.

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि हत्या में शामिल फरार आरोपी भरतसिह की तलाश की जा रही थी जिसे गिरफ्तार कर दिया गया है. वारदात में लिप्त विजय उर्फ सिकरा, प्रीतम सिंह उर्फ बन्टी, भंवरलाल सुहलका, जितेन्द्र उर्फ अन्ना, तुफानसिंह, सरदार उर्फ ज्ञानी, यशपाल सालवी, प्रियंक जीनगर, राकेश गायरी व गायत्री कंवर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

भरत सिंह से पुछताछ में सामने आया कि उसने अपनी कार से आरोपी विजय उर्फ सिकरा व प्रीतमसिह उर्फ बन्टी वगैरा के साथ राजेन्द्र परमार की हत्या करने के लिये रैकी की थी, एवं आरोपी विजय उर्फ सिकरा, प्रीतमसहि उर्फ बन्टी व जितेन्द्र उर्फ अन्ना के साथ जाकर तीन पिस्टल व 35 कारटीज ख़रीदे.

राजेंद्र परमार की 6 फरवरी की शाम उसके रेस्तौरांत के बाहर हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

प्रकरण के सम्बध में आरोपी से गहनता से पुछताछ जारी हो अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिंकारी, अम्बामाता। नारायणसिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल आशिफ मोहम्मद, कांस्टेबल आलोक, राजकमल

Related post