आईजी अजय पाल लांबा ने संभाला पद
उदयपुर रेंज के नए आईजी अजय पाल लांबा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। आईजी लांबा के स्वागत के लिए उदयपुर एसपी विकास शर्मा समेत एएसपी और अन्य डीएसपी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । वहीं, मीडिया से बातचीत में आईजी लांबा ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया। उन्होंने कहा- वे उदयपुर में पहले भी एसपी भी रहे हैं। प्रोबेशन के दौरान ट्रेनिंग भी यही की है। ऐसे में उदयपुर को भौगोलिक रूप से भी अच्छे जानते हैं।
लांबा ने बताया कि कमजोर वर्ग के साथ महिलाओं की सुनवाई पर फोकस रहेगा। पुलिस द्वारा कैसे आदमी की सुनवाई हो सकती, ये सुनिश्चित करने की कोशिश रहेगी। रेंज भर में पुलिस फोर्स कैसे बेहतर काम कर सके, इस पर भी काम करेंगे। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में जिलेवार वहां की समस्याओं को देखा जाएगा।
लांबा ने कहा- रेंज के सभी जिलों में हिस्ट्रशीटर की धरपकड़ और बेनामी संपति मामले में भी पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।