नेवल यूनिट एनसीसी कैडेट्स का नौसैनिक कैम्प विशाखापट्नम में श्रेष्ठ प्रदर्शन

 नेवल यूनिट एनसीसी कैडेट्स का नौसैनिक कैम्प विशाखापट्नम में श्रेष्ठ प्रदर्शन

उदयपुर की 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने विशाखापत्तनम में आयोजित ऑल इण्डिया नौ सैनिक कैेम्प में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

यूनिट के कमान अधिकारी कमाण्डर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि नेशनल लेवल पर आयोजित इस कैेम्प में 17 निदेशालय के 612 एनसीसी कैडेट्स नेे भाग लिया। इस कैेम्प में ड्रील, सीमा फोर, लाइन एरिया, हेल्थ एण्ड हाईजिन, पुलिंग, शिप मॉडलिंग, टेन्ट पिचिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इन सभी प्रतियोगिता में कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान का मान बढ़ाया। राजस्थान की ओर से नेवल यूनिट के 12 एसडब्ल्यू कैडेट्स व 24 एसडी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कैडेट्स को नौ-सेना के विभिन्न यु़द्ध पोतों एंव सैन्य संस्थानों का दौरा करवाकर नौसेना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

Related post