शिक्षकों के प्रमोशन शीघ्र पूरा करने का निर्णय, 161 करोड़ का बजट पारित

 शिक्षकों के प्रमोशन शीघ्र पूरा करने का निर्णय, 161 करोड़ का बजट पारित

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल (बॉम) की बैठक शनिवार को कुलपति प्रोफ़ेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें अगले वित्त वर्ष का बजट पारित किया गया और शिक्षकों के प्रमोशन (सीएएस) से जुड़े निर्णय किए गए। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कैरियर एडवांसमेंट (सीएएस) के तहत शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्णय किया गया, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसके साथ ही इस वित्त वर्ष सन 2023- 24 के लिए विश्वविद्यालय का करीब 161 करोड़ का बजट पारित किया गया।

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ओल्ड पेंशन स्कीम-ओपीएस को विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए ज्यों का त्यों  अंगीकार करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मसले जिसमें चिकित्सा पुनर्भरण, पेंशन परिलाभ सहित विभिन्न कर्मचारी हित से जुड़े निर्णय किए गए। 

पिछले महीनों में आयोजित विभिन्न बैठकों और काउंसिल ऑफ डीन्स की बैठकों के निर्णयों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी, कंम्पट्रोलर सुरेश जैन, राज्यपाल मनोनीत सदस्य प्रो संतोष शील और प्रो अशोक शर्मा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा फिरोज अख्तर, संयुक्त सचिव योजना विनेश सिंघवी के साथ ही प्रोफेसर सी पी जैन, प्रोफेसर सीमा जालान, प्रोफेसर बीआर बामणिया व डॉक्टर शैलेंद्र सिंह राव उपस्थित थे।

Related post