11 दिनों से लापता बालिका का शव मिला
उदयपुर जिले में गोगुन्दा के पाटिया गांव से पिछले गयारह दिनों से लापता 3 वर्षीय मासूम बालिका का शव आज बहते नाले में मिला है.
बच्ची जिसका नाम विमला पुत्री प्रतापलाल गमेती है 8 जनवरी से घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई थी. चाइल्ड लाइन एवं पुलिस द्वारा बालिका को ढूंढ़ने की कोशिश की गई थी.
जानकारी के अनुसार आज मासूम का शव घर से आधा किलोमीटर दूर बहते नाले में मिला. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा अनुसंधान शुरू कर दिया है.