खान विभाग ने पक्षियों के लिए बांटे 101 परिंडे

 खान विभाग ने पक्षियों के लिए बांटे 101 परिंडे

उदयपुर, 10 मई। ग्रीष्म ऋतु के दौरान जिले में बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास को बुझाने के जतन लगातार जारी है। इसी श्रंृखला में खान एवं भू विज्ञान विभाग की विभागीय समन्वय समिति की ओर से मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक (पुलिस) राजेन्द्र प्रसाद गोयल व समिति अध्यक्ष ललित पांडे द्वारा आमजन को 101 परिंडे वितरित किए।

मुख्य अतिथि गोयल ने खान एवं भू विज्ञान विभाग की विभागीय समन्वय समिति की ओर से परिंडें वितरित करने के कार्य की सराहना की और इसे पुण्य का कार्य बताते हुए आमजन से आह्वान किया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए निरीह पक्षियों के लिए दिए गए इन परिंडों में नियमित रूप से पानी और पास में दाना डालें ताकि दाना-पानी के अभाव में ये दम न तोड़ें.

इस अवसर पर उप अधीक्षक हेरंब जोशी व पुलिस निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह ने गर्मी की ऋतु में आमजन की भांति ही पशुपक्षियों को भी पेयजल की तलाश के लिए होने वाली परेशानी और इसके अभाव में दम तोड़ते जीवों के बारे में बताया। आभार जयराज आचार्य ने बताया।

Related post