जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में प्रतिभावान स्टूडेंट्स का सम्मान किया
उदयपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा थे जबकि अध्यक्षता उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि मावली थानाधिकारी (प्रशिक्षु) प्रशांत किरण, मावली पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती कैलाश कुंवर राठौड़ व नवोदय नेतृत्व संस्थान मावली के प्राचार्य इलियास खान रहे।
अतिथियों ने अपने नवोदय विद्यालय सीकर के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने बेहतर भविष्य के लिए अभी से कड़ी मेहनत एवं लगन से अध्ययन करें।
उन्होंने विद्यार्थी जीवन में संयम का पालन करते हुए गुरुकुल जीवन को श्रेष्ठ मानते हुए अपने भविष्य की नींव रखने का संदेश दिया।
अजयपाल लाम्बा ने नवोदय विद्यालय मावली की भौतिक सुविधाओं हेतु सरकारी स्तर पर सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।
अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक हरिराम गोदारा, माकान्त जोनवाल, श्रीमती निवेदिता चन्द्रावत व कार्यालय अधीक्षक डी.पी. जोशी को सम्मानित किया गया।