मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जासोल की उदयपुर में सड़क हादसे में मौत

 मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जासोल की उदयपुर में सड़क हादसे में मौत

जोधपुर के मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जासोल की यहाँ उदयपुर के पास रणकपुर घाटे पर कार दुर्घटना में मौत हो गई.

घटना सोमवार 4 अप्रैल सुबह की है जब करणी सिंह अकेले कार से रूपल माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. तभी उनकी कार करीब 100फिट नीचे खाई में गिर गई. नीचे गिरने के बाद कार में धमाके के साथ आग लग गई जिससे कार में सवार करणी सिंह जिंदा जल गए.

सूचना मिलते ही सायरा थानाधिकारी उम्मेदिलाल मीणा पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे, वन विभाग के अधिकारी और दमकल भी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया. जासोल का शव स्थानीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया.

घटना के बाद जोधपुर के पूर्व राज परिवार में शोक व्याप्त है. सिंह मेहरानगढ़ ट्रस्ट के निदेशक पद पर कार्यरत थे साथ ही फोर्ट की देखरेख का ज़िम्मा भी उन्ही पर था.

Related post