एमडीएस के होनहारों का किया सम्मान

 एमडीएस के होनहारों का किया सम्मान


केवीपीवाय (KVPY) में 9 विद्याथियों का चयन

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) के अंतर्गत एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उदयपुर शहर का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय के कुल 9 विद्यार्थियों का इस परीक्षा में चयन हुआ । जिसमें जीवविज्ञान  श्रेणी में एकमात्र विद्यालय की मेघन मेहता ने 1136 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है।

11वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों में हर्ष सुथार 39, यथार्थ डांगी 62, अपूर्व सामोता 197, ऋषिकेश महाजन 419, देदिप्य माथुर 932 ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की।

12 वीं कक्षा के चयनित  विद्यार्थियों में  अक्षत सिंघवी 736, श्रेयांश शर्मा 969, मेघल मेहता 1136, गर्वित सोनी 1819 ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की।

विद्यालय के निदेशक शैलेंद्र सोमानी जी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया एवं शुभकामना दी और भविष्य में भी इसी प्रकार कामयाबी हासिल करते रहने का आशीर्वाद दिया।

Related post