सवाते में राजस्थान को मिला प्रथम स्थान

 सवाते में राजस्थान को मिला प्रथम स्थान

हाल ही में हरिद्वार में आयोजित नेशनल सवाते चेंपियनशिप (फ्रेंच किक बॉक्सिंग) में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उदयपुर सवाते एसोसिएशन की रुक्मणि लोहार ने बताया कि हरिद्वार के कनखल में आयोजित इंटर स्कूल / कॉलेज नेशनल सवाते चैंपियनशिप में प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी द्वारा निर्देशित राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया.

सालवी ने बताया कि एसाउट फाइट में विभिन्न भार वर्ग में क्रमश राजवीर सालवी हेतार्थ जैन नील परमार देवांशी पाठक अंजना वैष्णव हिशिता जैन ने गोल्ड मेडल हर्ष शर्मा नमन जेठी ने सिल्वर मेडल व संजीवनी केलावत प्रिंशल आचार्य ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

Related post