रूद्र प्रताप कायाकिंग कैनोइंग व अदिति बास्केटबॉल का प्रशिक्षण देंगे
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद कार्यालय जयपुर द्वारा उदयपुर जिले में दो और अंश कालिक प्रशिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर कायाकिंग खेल में पदक विजेता रुद्र प्रताप सिंह चौहान को कयाकिंग एवं केनोइंग खेल (वाटर स्पोर्ट्स) खिलाडि़यों तथा अदिति रांकावत को बास्केटबॉल खेल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु अंशकालिक प्रशिक्षक के रूप चयनित किया गया है।
रूद्र प्रताप सिंह फतेहसागर झील की पाल पर कायाकिंग-कैनोइंग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे जबकि अदिति रांकावत चेतक सर्किल स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम के नवनिर्मित सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट पर खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देंगी।