पालडी गाँव में किसान का शिकार करने वाला पैंथर आया पकड़ में

 पालडी गाँव में किसान का शिकार करने वाला पैंथर आया पकड़ में

पिछले दिनों उदयपुर के पालड़ी गांव में आतंक मचाने वाले पैंथर को वन विभाग टीम पकड़ने में कामयाब हुई. पैंथर पिंजरे में कैद होगया जिसे देखने भारी मात्र में ग्रामीण एकत्रित हुए ।

पैंथर ने कई मवेशियों और एक किसान को शिकार बना दिया था जिसके बाद क्षेत्र में डॉ का माहौल था. वन विभाग की टीम पैंथर को लेकर बायोलॉजी पार्क पहुंच चुकी है।

Related post