G20 सम्मेलन के कारण झीलें हुई साफ, तो क्यों नहीं पूरे साल होता ऐसा रखरखाव ?: झील संरक्षण समिति
उदयपुर, 20 नवंबर, कुम्हारिया तालाब की सतह पर जमा गंदगी व कचरे के लगभग पूरी हटने के साथ ही मछलियों को मुक्त रूप से तैरने का अवसर मिल गया है।
रविवार को झील निरीक्षण पर पंहुचे झील प्रेमियों ने बताया कि अंबापोल पुलियाँ पर पहली बार दोनो तरफ के तालाबों रंग सागर व कुम्हारियां मे अच्छी सफाई थी। मछलियों के छोटे छोटे समूह सतह पर निर्बाध आ पा रहे थे। पॉलीथीन, प्लास्टिक, खाद्य सामग्री अवशेष, फूल मालाओं सहित विविध प्रकार के सतही कचरे के नियमित रूप से हटने के कारण मछलियों का यह मुक्त विचरण हो पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जी 20 सम्मेलन के कारण झीलों मे नियमित सफाई करवाई जा रही है।
झील प्रेमियों ने कहा कि सम्मेलन निमित्त संधारित यह स्वच्छता सिद्ध करती है कि प्रशासन, निगम व प्रन्यास वर्ष भर इसी तरह स्वच्छता रखने मे सक्षम है। जरूरत पानी व पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता व इच्छाशक्ति की है।
निरीक्षण दल मे डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा, द्रुपद सिंह इत्यादि सम्मिलित रहे।