उदयपुर के अर्पित का हुआ 40 अंडर 40 में चयन
प्रतिष्ठित मैगज़ीन एन्त्रेप्रेनुअर टुडे ने उदयपुर के युवा उद्यमी अर्पित सिंघवी का चयन 40 उन प्रभावशाली व्यवसायियों की श्रेणी में किया है जिनकी आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं है. अर्पित को यह सम्मान व्यवसाय में नवाचार करते हुए नए मुकाम पर ले जाने के लिए दिया गया है.
अर्पित का उदयपुर में पशओ के फीड सप्लीमेंट से सम्बंधित व्यवसाय है, साथ ही आर के फॉस्फेट नाम से पारिवारिक व्यवसाय भी है जिन्हें वे 2016 से संभाल रहे है. अर्पित के सुपरविजन में आरके फॉस्फेट का कारोबार 5 वर्षो में 6 गुना बढ़ा है।
खुद को मिले इस सम्मान को लेकर अर्पित बताते है कि कोरोना काल में जहाँ एक तरफ व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो चुके थे, ट्रांसपोर्ट सेवा बाधित थी, वहीं फीड सप्लीमेंट “ज़रूरत के सामन” की श्रेणी में था और इसकी भारी कमी भी थी, उनका मकसद था जल्द से जल्द सप्लीमेंट कम्पनियों को पहुँचाना.
मेहनत और सीखने की ललक ने अर्पित की कंपनी आरके फॉस्फेट को नित नई ऊँचाइयाँ दी. आज इनके द्वारा निर्मित फीड सप्लीमेंट देश के 26 से ज्यादा राज्यों में और 5 देशो में सप्लाई किया जाता है.
सेंट पॉल से स्कूलिंग के बाद अर्पित ने नॉएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. वे एक ट्रेवलर है, साथ ही ड्राइविंग का भी शौक रखते है.
कामयाबी के बारे में अर्पित बताते है, “कामयाबी का कोई सीक्रेट नहीं, यह सिर्फ सिखने की ललक, कड़ी मेहनत और और अपने काम में स्थिरता का परिणाम है.”