रोलर स्केटिंग में रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चो का सम्मान
श्री राम रोलर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा शहिद भगत सिंह की 115 वी जयन्ती पर 115 मिनिट तक 115 बच्चो ने नॉनस्टॉप सकेटिंग कर नेशनल ओर चिल्ड्र्न रिकार्ड बनाया था, आज उन सभी बच्चो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विकास शर्मा एवं डॉ पारुल गौतम थे, विशिष्ठ अतिथि अर्चना ग्रुप के एमडी सौरभ पालीवाल और जॉइंट डायरेक्टर नेहा पालीवाल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश भारद्वाज ने की.
वहीँ यातायात रैली में हिस्सा लेने वाले बच्चो में बेस्ट स्लोगन को भी सम्मानित किया गया जिनमे काव्यांश पूर्बिया, आयुषी चौहान, मुक्ता कराड़िया,राजनंदनी, रमित सिधवानी, धनन्जय सिंह इनको ग्लब्स ओर रिफत खान. साथ ही ट्रेनर्स मनजीत, चिराग, पुष्पेंद्र, दीपिका कँवर ओर कृष्णा कँवर का सम्मान किया
एसपी विकास शर्मा ने कहा कि आज का समय बच्चो के भविष्य के लिए पढ़ाई के साथ खेलो का भी बराबर स्थान होना चाहिए और अर्चना ग्रुप के एमडी सौरभ पालीवाल ने कहा कि अर्चना ग्रुप खेल के लिए अग्रणीय है और रोलर स्पॉट्स को हर सम्भव सहयोग करेंगे.