खेलो इंडिया यूथ गेम्स: उदयपुर के युग ने राजस्थान को तैराकी में दिलाया पहला पदक

 खेलो इंडिया यूथ गेम्स: उदयपुर के युग ने राजस्थान को तैराकी में दिलाया पहला पदक

हरियाणा के पंचकुला में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स टूर्नामेंट में उदयपुर के तैराक युग चैलानी ने राजस्थान के लिए तैराकी में पहला पदक प्राप्त किया है.  

तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि युग चैलानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक जीता.

खेलगांव खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि युग चैलानी खेलगांव में ही ट्रेनिंग ले रहा है, झाला ने बताया कि इससे पहले 2019 के यूथ खेलो में भी युग ने पदक प्राप्त किया. युग ने एस जी ऍफ़ आई नेशनल टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण के साथ 200 मीटर बटरफ्लाई में नया कीर्तिमान स्थापित किया था.

युग की बेहतरीन उपलब्धि के लिए राज्य तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप अमता, प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बधाई प्रेषित की

Related post