देशभक्ति के तरानों पर झूमा सीडलिंग परिसर
सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स,सापेटिया में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी धूम के साथ संपन्न हुआ।कक्षा 10 के छात्रों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी, बड़ाला क्लासेज के निर्देशक राहुल बड़ाला, प्रिंसिपल कीर्ति माकन और प्रबंधन के सदस्यों ने ध्वज फहराया व संपूर्ण परिसर राष्ट्रगान से अभिभूत हो गया।
स्वतंत्रता के इस पावन इस अवसर के पूर्व विद्यालय में साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से सात तक के छात्रों ने देश भक्ति गीत, राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत कविता, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, क्राफ्ट वर्क, स्क्रैप फाइल गतिविधि आदि के द्वारा अपने राष्ट्रप्रेम को प्रकट किया वही कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने राष्ट्र को शत बार नमन करती स्वरचित कविताओं की रचना कर देश प्रेम को प्रकट किया तो कक्षा 9 व 10 ने अपने राष्ट्रप्रेम को रंगीन पेपर पर उकेरा।
समारोह में सीबीएसई और सीएआईई की वरिष्ठ कक्षाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सीए फाउंडेशन में चयनित विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी ने परिसर में उपस्थित सभी महानुभावों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा किए गए सफल आयोजन हेतु बधाई दी।