’मेट – ए – थाॅन’’ सम्मान समारोह आयोजित

 ’मेट – ए – थाॅन’’ सम्मान समारोह आयोजित

द रेडिएंट एकेडमी द्वारा ’’मेट – ए – थाॅन’’ ओलम्पियाड परीक्षा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस परीक्षा में 1236 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और यह उदयपुर की सबसे बड़ी मेंटल एबिलिटी परीक्षा थी। कार्यक्रम मे हर कक्षा से टाॅप – 11 विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।

इनमें कक्षा 7वीं से कबीर पाटीदार, कक्षा 8वीं से स्नेहा बंसल, कक्षा 9वीं से तनिष्क जैन व मानस पुरोहित एवं कक्षा 10वीं से पीयूष मेघवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के.जैन (आई.एफ.एस) थे। सभी चयनित विद्यार्थियों को ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं स्मार्टवाॅच, हेडफोन, साइंस किट, बैग, बोतल इत्यादि से पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डांस एवं सिंगिग की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अंत में ’स्टार’ परीक्षा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया जो कि उदयपुर की बहुप्रतिष्ठित परीक्षा है।

रेडिएंट के निदेशको कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने एवं शुभव गालव ने पुरूस्कृत कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। एम.डी.एस. निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related post