अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने मनाई अपने अंदाज़ में होली
डॉ अनुष्का ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एवं यश मारु डांस क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में आज गोरबंध वाटिका सेक्टर 6 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा के द्वारा होलिका दहन के महत्त्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार छोटे से भक्त प्रहलाद की आस्था अपने प्रभु के प्रति थी तो होलिका का न जलने के वरदान के बावजूद होलिका अग्नि में जल गई वही भक्त प्रहलाद का बाल भी बांका न हुआ, उसी प्रकार विद्यार्थियों को अपने सुनहरे भविष्य के लिए उतनी ही आस्था लगन से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए जिससे कि उन्हें सफलता प्राप्त हो।
संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को अबीर एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये विद्यार्थियों को दी। तत्पश्चात होली के साथ-साथ डांस एवं अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थीयो द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं रैन डांस, गेम्स तथा फोटोग्राफी का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
इस पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन यश मारु द्वारा किया गया, कार्यक्रम में भूपेश परमार, दीपशिखा, राहुल लोढ़ा, गौरीशंकर, प्रणय जैन, जितेंद्र मेनारिया, लोकेश श्रीमाली, दीपेश चौबीसा, शैलेन्द्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।