‘इन्टरनेशनल लेवल पर सी.पी.एस. के विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड में मारी बाजी’
शहर के न्यू भूपालपुरा क्षेत्रा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने अभिभावको का नाम भी रोशन किया।
सांइस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित – नेशनल सांइस ओलम्पियाड में कक्षा 12 के लक्ष्य गढ़वाल ने जोनल रेंक में प्रथम स्थान एंव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अठारहवा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 के मेदांश जैन ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बत्तीसवां स्थान तथा कक्षा 10 के हेमन्त व्यास ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छब्बीसवां स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
सांइस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा लक्ष्य गढ़वाल को 1000 रुपये का पुरस्कार, जोनल गोल्ड मेडल तथा सर्टीफीकेट आॅफ जोनल एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने लक्ष्य गढ़वाल, मेदांश जैन एंव हेमन्त व्यास के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्राचार्या – श्रीमती पूनम राठौड़ ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।