ज्ञान हेल्थ इंस्टीट्यूट और प्रयास संस्थान ने 250 परिवारों को पहुंचाई राहत

 ज्ञान हेल्थ इंस्टीट्यूट और प्रयास संस्थान ने 250 परिवारों को पहुंचाई राहत

उदयपुर, 16 फरवरी। प्रयास संस्थान व ज्ञान हेल्थ इंस्टीट्यूट की ओर से पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कृष्णकांत दवे के मुख्य आतिथ्य में अलसीगढ़ में कंबल व वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें 250 परिवारों को कंबल व वस्त्र वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए पैसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से यथा संभव शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद की जरूरत होगी वो मुहैया कराई जाएगी। प्रयास संस्थान संरक्षक के डॉ.ओ.पी.महात्मा ने बताया कि अलसीगढ़ के ग्रामीणों के लिए महीने में एक बार मोबाइल वैन द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

प्रयास संस्थान के मुख्य सचिव राजा भंडारी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनेक कार्यक्रम ग्रामीणों को बताए तथा बताया कि संस्थान द्वारा ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए राजस्थान सरकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा मदद लेने के लिए आश्वासन दिया।

संगठन मंत्री, गजेंद्र जैन ने बताया कि इस तरह के कैंप और अधिक से अधिक गांवों में पहुंचाकर सहायता मुहैया कराई जाएगी। ग्रामीणों की और से पूर्व सरपंच नरेश कटारा व धन्ना ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सहायता प्रदान की।

Related post