ग्रीन पीपल सोसायटी कृषि विश्वविद्यालय की पड़त भूमि को हरियाली युक्त बनाएगी
उदयपुर, 21 अप्रेल। ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर की अगुवाई में सोसायटी के सदस्यों ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक के साथ बैठक की।
बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध पड़त भूमि पर वृक्षारोपण कर हरियाली युक्त करने एवं अन्य संबंधित विकास कार्य के संबंध में चर्चा की गई।
टेक्नोलॉजी पार्क की पड़त भूमि को इस कार्यक्रम में विकसित किया जायेगा। बैठक में डॉ.पी.के. सिंह, सुहेल मजबूर, डॉ.इन्द्रजीत माथुर, डॉ.शरद श्रीवास्तव, इस्माइल अली दुर्गा, अरूण सोनी आदि उपस्थित रहे।