सीडलिंग वर्ल्ड मे मनाया पृथ्वी दिवस

 सीडलिंग वर्ल्ड मे मनाया पृथ्वी दिवस

आज दिनांक 21 अप्रैल, 2023 शुक्रवार को सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘पृथ्वी दिवस’ मनाया गया। विद्यालय में कक्षा- एक, दो व तीन के छात्रों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम करवा कर उन्हें जानकारी दी गई कि हमारी धरा की प्रसन्नता हेतु प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाना चाहिए। साथ ही कक्षा चार व पाँच के छात्रों दुवारा विभिन्न पर्यावरणीय वेशभूषा के साथ पर्यावरण व प्रकृति को बचाने के अनेक उपाय कविता के द्वारा प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय की कक्षा-छह से ग्यारह तक के छात्रों को विद्यालय द्वारा जिंक स्मेल्टर देवारी में संचालित ‘राजस्थान वेस्ट मैनेजमेंट, दिखाने ले जाया गया। जहाँ व्यर्थ वस्तुओं का पुनरावर्तन कर पुन: प्रयोग हेतु तैयार किया जाता है।

छात्रों के  द्वारा उसका अवलोकन किए जाने के पश्चात छात्र स्वयं अपने सामने प्रदर्शित  वहाँ की व्यवस्था देख कर सीख पाएँगे कि अपने जीवन काल के दौरान पृथ्वी को स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें क्या-क्या ठोस कदम उठाने हैं जिससे यह पृथ्वी पुनः हरी-भरी व प्रसन्न चित्त रहें।

Related post