जिला सीनियर पावर लिफ्टिंग में गौरव साहू ने जीता स्वर्ण पदक

 जिला सीनियर पावर लिफ्टिंग में गौरव साहू ने जीता स्वर्ण पदक

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में लव कुश इनडोर स्टेडियम में उदयपुर जिला सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई l प्रतियोगिता में स्ट्रांग मैन हिमांशु खोखावत , स्ट्रांग वूमेन प्राची सोनी को घोषित किया गया.

जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 59 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 545 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l

इसी वर्ग में जयेश कमोया ने रजत पदक व राहुल भाटी ने कांस्य पदक जीता l 66 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने 635 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, स्वप्निल यादव ने रजत पदक व अनिल मोची ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में मननवीर सिंह ठाकुर ने स्वर्ण पदक , विकास साहनी ने रजत पदक व हर्ष माली ने कांस्य पदक जीता l 83 किलोग्राम भार वर्ग में धीरज सेन स्वर्ण पदक , सौरभ माल ने रजत पदक व सूरज गहलोत ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौड़ ने 690 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक , विनीत चौहान ने रजत पदक व तनिष्क सुखवाल ने कांस्य पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक कुमावत ने स्वर्ण पदक व 120 किलोग्राम भार वर्ग में कुशाग्र गुर्जर ने स्वर्ण पदक व अक्षय डांगी ने रजत पदक जीता l

वही महिलाओं के हुए मुकाबलों में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने स्वर्ण पदक , 52 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक व गरिमा सोलंकी ने रजत पदक l 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक , मोनिका नामदेव ने रजत पदक व भावना सोलंकी ने कांस्य पदक जीता l 63 किलोग्राम भार वर्ग में पलक शर्मा ने स्वर्ण पदक , 69 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक व नव्या कौशिक ने रजत पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव ने स्वर्ण पदक जीता l

प्रतियोगिता के बाद आयोजित हुए पुरस्कार एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन थे , अध्यक्षता , राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की , विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु सिंह झाला ,भूषण श्रीमाली व शैतान सिंह झाला थे l प्रारंभ में जिला संघ के सचिव विनोद साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश सोनी ने किया l व प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कमलेश शर्मा थे l

प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर टीम का चयन किया जाएगा , जो कि 10 से 12 दिसंबर तक गंगानगर में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी l

Related post