अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 1 हज़ार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट टीम ने जिला रसद अधिकारी कर्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हीरालाल मेघवाल को 1 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
आरोपी हीरालाल मेघवाल ने परिवादी से निलंबित राशन केंद्र लाइसेंस के बहाली के आदेश की कॉपी देने के एवज में 2 हज़ार रूपये रिश्वत मांगी थी. जिसपर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा.
एसीबी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने विभाग को संपर्क कर शिकायत दर्ज कार्यवाही जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. जिसपर आज पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार के नेत्रत्व में टीम ने हीरालाल मेघवाल निवासी शोभागपुरा को एक हज़ार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. मेघवाल ने एक हज़ार रूपये परिवादी से सत्यापन के दौरान वसूल लिए थे.
आरोपी मेघवाल कार्यालय जिला रसद अधिकारी प्रथम, में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त है. एसीबी द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है.