मार्बल व्यवसायी पर फायरिंग
आज शाम गोगुन्दा – पिंडवाड़ा हाईवे के पास बदमाशो ने एक मार्बल व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. हादसे में व्यवसायी बाल बाल बच गया, पुलिस ने आरोप की पहचान कर नामजद कर दिया है एवं उसकी तलाश जारी है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय घसियार मंदिर से दर्शन कर अपनी कार में लौट रहा था, तभी कविता गाँव के समीप बाइक सवार दो बदमाशो ने कार पर फायरिंग कर दी गनीमत रही की हमले में चिराग बाल बाल बच गया हालाँकि गोली लगने से कार के शीशे टूट गए, घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
घटना के बाद चिराग उपाध्याय प्रतापनगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया, जानकारी मिलते ही पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीवाईएसपी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक मेनारिया के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार आरोपी दिनेश मेनारिया और व्यवसायी चिराग उपाध्याय का किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी.