सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: बोहरा मुस्लिम समाज ने किया राम रेवाड़ी का स्वागत

 सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: बोहरा मुस्लिम समाज ने किया राम रेवाड़ी का स्वागत

फतहनगर में ठाकुर जी के बेवाण पर बोहरा समुदाय ने बैण्ड वादन के साथ बरसाएं फूल

उदयपुर 7 सितंबर। शांति और सुंदरता की प्रतीक लेकसिटी में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। उदयपुर जिले के फतहनगर क्षेत्र में देवझूलनी एकादशी के अवसर पर भगवान श्री ठाकुर जी का बैवाण जब नगर के बीच से निकला तो वहां रहने वाले मुस्लिम बोहरा समुदाय के लोगों ने ढोल बजाकर, पुष्प व गुलाल वर्षा कर ठाकुर जी का स्वागत किया।

हमारे इंस्टाग्राम एकाउंट पर देखें वीडियो

समुदाय के लोगों ने अपने परंपरागत वेशभूषा में अपने समाज के बेण्ड का वादन किया। स्वर लहरियों के बीच ठाकुरजी पर पुष्पवर्षा करते देख मौजूद हिंदू समाजजनों ने भी खुशी जताई और इस परंपरागत गंगा जमुनी तहजीब को देख प्रसन्न हुए। इस दौरान दोनों समुदायों ने सौहार्द का परिचय देते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया। बोहरा समुदाय के इस पहल की चहुंओर सराहना की गई।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों से उदयपुर जिले में विभिन्न धर्मों के त्यौहार शांति व सौहार्द की भावना से मनाए जा रहे हैं और इन त्योहारों में आपसी प्रेम भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव के यह उदाहरण उदयपुर की खुशहाली का प्रतीक है।

Related post