सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 2 गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस ने दो युवको को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है, दोनो आरोपी उदयपुर के बाहर के है और चरक छात्रावास में रहते है.
जानकारी के अनुसार अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि मिलादुन्नबी के पर्व पर सजावट के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक केसरिया, सफ़ेद एवं हरे झंडो को सड़क के डिवाइडर पर लगाया गया था जिसमे से आरोपियों ने सिर्फ कुछ हरे झंडो को तोड़ कर जलाया, साथ ही सजावट के सामान को भी तोड़ दिया.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा आरोपियांे की तत्काल गिरफ्तारी हेतु चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर वश्री तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में अजय पिता सत्यवीर सिंह निवासी भसली, हमीरवास जिला चुरू हाल चरक छात्रावास, मल्लातलाई व राकेश पिता सुरजभान निवासी राकडा की ढाणी, अमरपुरा, सामोद, जिला जयपुर ग्रामीण हाल चरक छात्रावास, मल्लातलाई को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
टीमसदस्यः-
रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल श्रवण कुमार, चेतनदास, कपिल