अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर कलक्टर ने चेतना रथ को किया रवाना
समन्वित प्रयासों से प्रदूषण मुक्त होगी लेकसिटी-कलक्टर
उदयपुर, 7 सितंबर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर जिला मुख्यालय पर विविध जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जनचेतना रथ एवं साइकिल रैली को सुबह फतहसागर पाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलक्टर मीणा ने सभी प्रतिभागियों एवं मौजूदजन को उदयपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने व पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।
कलक्टर ने कहा कि समन्वित प्रयासों से लेकसिटी को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए जनजागरूकता जरूरी है।
यह साइकिल रैली देवाली से शुरू होकर रानी रोड फतहसागर की पाल, यूआइटी सर्किल, चेतक सर्किल, पंचवटी, सुखाडिया सर्किल से होते हुए देवाली पर समाप्त हुई। इसमें उदयपुर साइकिल एसोसिएशन, औद्योगिक संघों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर कार्यालय, सूरजपोल, देहलीगेट तथा अशोक नगर में वाहनों की निशुल्क प्रदूषण जाँच की गई तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, पेसिफिक अस्पताल बेदला तथा अमेरिकन अस्पताल संयुक्त तत्वावधान में ट्रेफिक पुलिस मुख्यालय, देहलीगेट पर टेªफिक पुलिसकर्मियों की निशुल्क पीएफटी जाँच की गई तथा चिकित्सक परामर्श दिया गया। इस प्रकार राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के मादडी स्थित कार्यालय में भी उद्योगों मंे कार्यरत कार्मिक की भी जाँच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एसोसिएशन तथा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में उदयसागर स्थित एसोसिएशन के मुख्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सी.ओ. सुरेन्द पाण्डे, क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना तथा विभिन्न विद्यालयों के स्काउट ने भाग लिया। मादडी औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु सभी सडकों पर टेंकर से छिडकाव किया गया तथा रोड स्वीपिंग मशीन चलाई गई। उदयपुर शहर की सडकों पर भी मुख्य चौराहों पर रोड स्वीपींग मशीन चलाई गई।