लाखो की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी दुल्हन गिरफ्तार
सविना पुलिस ने फर्जी दुल्हन बनकर लाखों की धोखाधडी करने के मामले में अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पूर्व में चार अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके है, हालाँकि मुख्य आरोपी महिला अब तक फरार थी.
सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि प्रार्थीया मंजू जैन ने अपने पुत्र के विवाह के लिए कमलेश और दिलीप नाम के दो लोगो को 3.21 लाख रूपये दिए, जिन्होंने मंजू जैन को इंदौर ले जा कर अभियुक्ता ज्योति और उसके परिवार से मिलवाया. प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि ज्योति के जियाजी व बहन ने हमे तीन तोला सोना व 10 किलो चांदी व कपडे चढ़ाने की शर्त पर शादी का वादा किया जिस पर हमने हामी भर शादी पक्की कर ली एवं 6 मई 2022 को शिव मंदिर सविना में विवाह हो गया.
पुलिस ने बताया कि विवाह के दो दिनों के बाद अचानक अभियुक्ता घर से जेवर स्त्रीधन तथा दो लाख रूपये अपने साथ लेकर सुबह सुबह फरार हो गई.
परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी ने टीम के साथ अभियुक्ता की तलाश शुरू की.
टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्ता चिंता उर्फ डिम्पल उर्फ ज्योति पत्नि आशीष निवासी भगवान दास मार्ग, डिस्पेन्सरी के पीछे, जिला सीकर, राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया एवं न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण में पूर्व में 04 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम: सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण, कासिम दुल्ला खान स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सुनिल कुमार, कांस्टेबल सुशील, राजकुमार, महिला कांस्टेबल राधिका एवं कमला