डॉ शंकर बामणिया उदयपुर के नए सीएमएचओ
डॉ दिनेश खराड़ी का डूंगरपुर स्थानन्तरण.
कोरोना काल मे उदयपुर वासियों को अपनी सेवा देने वाले ज़िला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ दिनेश खराड़ी का ट्रांसफर हो गया है, डॉ शंकर बामणिया अब ज़िले के नए सीएमएचओ नियुक्त किये गए है। जबकि डॉ खराड़ी डूंगरपुर ज़िला चिकत्सालय के पद पर अपनी सेवा देंगे.
राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सको के स्थानांतरण व पदस्थापन के आदेश जारी किए गए है जिसमे विभिन्न जिलों में कार्यरत 46 चिकित्सकों के ट्रांसफर आर्डर निमिशा गुप्ता संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए।
डॉ दिनेश खराड़ी को अपनी सेवा के लिए कई बार सम्मानित किया गया है, अभी हाल ही में विश्व हेपेटाइटिस डे पर भी डॉ खराड़ी को सम्मानित किया गया था।
उदयपुर और उदयपुरवासियों की कोरोना काल में सरहनीय सेवा के लिए डॉ खराड़ी का हमेशा आभारी रहेगा उदयपुर