समाज कल्याण बोर्ड सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

 समाज कल्याण बोर्ड सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा ने शुक्रवार को शहर में पीपीपी मोड अंतर्गत तारा संस्थान द्वारा संचालित राजकीय वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया और यहां पर निवासरत वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए।  

निरीक्षण दौरान सदस्य डॉ. कटारा ने संपूर्ण वृद्ध आश्रम के समस्त कक्षों में जाकर बुजुर्गो से मुलाकात की और उनके भोजन, आवासीय व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आश्रम में 25 वृद्ध मौजूद थे। आश्रम में बुजुर्गों ने बाउंड्री वॉल की आवश्यकता बताई जिस पर डॉ. कटारा ने संस्थान को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एक वृद्ध महिला की तबीयत खराब पाए जाने पर डॉ. कटारा ने सीएमएचओ को कॉल करके जांच और उपचार के लिए उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मानधाता सिंह, संस्थान इंचार्ज शैलेश बक्शी व सदस्य तहसीन बेग उपस्थित थे।

Related post