डीपीएस उदयपुर के गंधर्व ने संपूर्ण उदयपुर में फहराया परचम

 डीपीएस उदयपुर के गंधर्व ने संपूर्ण उदयपुर में फहराया परचम

उदयपुर, 8 अगस्त। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा बारहवीं के अकादमिक क्षेत्र में अपनी विशेष योग्यता और प्रतिभा रखने वाले छात्र गंधर्व छीपा ने जेईई मेन परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 298 रैंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता हासिल की और जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया।

गंधर्व के पिता डॉ. लोकेश छीपा पशु चिकित्सक व ममता छिपा शिक्षिका है। माता-पिता की प्रेरणाा से गंधर्व ने उदयपुर शहर में सर्वाधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ है।

इसी क्रम में विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी जेईई मेन की परीक्षा अच्छे परिणाम के साथ उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस में प्रवेश की पात्रता हासिल की है जिनमें पार्थ प्रतिम दास, सैंधवी, साक्षी कोठारी, मुदिता व्यास, माधवेंद्र सिंह, स्नेहा भारती तथा प्रिया चौधरी प्रमुख हैं।

विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया ने सभी छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related post