विद्यापीठ के 16वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 विद्यापीठ के 16वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उदयपुर 13 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को प्रातः 10 बजे प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर 16वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा।

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएचडी धारको को उपाधियाॅ तथा स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे।  

समारोह के विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी अनिल सिंह, दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर युपी के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, श्रीगोविन्द गुरू विवि गोधरा के कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चैहान, कर्नाटक भाजपा उपाध्यक्ष डाॅ. तेजस्विनी अनंत कुमार, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर होगे जबकि अध्यक्षता कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जानी करेगे।

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतापनगर परिसर में बने पवेलियन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट मैदान व  प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की चेतक पर आरूढ़ प्रताप प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण । कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियाॅ युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों ने काॅरगेट के साथ तैयारियों का लिया जायजा:-

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उदयपुर प्रवास के देखते हुए गुरूवार को एएसएल, एनएसजी, आईबी, जिला प्रशासन, नगर निगम उपायुक्त एवं पुलिस विभाग के सीपी सिंह, अतुल, विक्रम सिंह, अनुप चैधरी, आरके ओझा, कैलाश राठौड, शिप्रा राजावत, चेल सिंह, दर्शन सिंह, डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ सहित अधिकारियों ने डबोक एयरपोर्ट से विद्यापीठ परिसर तक काॅरगेट के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पाण्डाल एवं अन्य कार्यो को देखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related post