उत्तराखंड में दक्ष ने लेहराया मेवाड़ का परचम

 उत्तराखंड में दक्ष ने लेहराया मेवाड़ का परचम

छट्टी नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के दक्ष अग्रवाल ने 3 स्वर्ण व 4 सिल्वर मैडल जीत किया मेवाड़ का नाम रोशन।

हल्द्वानी डिस्ट्रिक्ट, उत्तराखंड के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 जून के मध्य हुई नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में दक्ष अग्रवाल ने 50 मि. ,100 मी. एवं 200 मीटर मोनोफिन में स्वर्ण, 50 मी., 200 मी एवं 400 मीटर बाई फिन में रजत एवं 50 मीटर मिक्स रिले में रजत पदक को मिला कर पुरे 7 मैडल प्राप्त किये।

अंडरवाटर स्पोर्ट्सड एसोसिएशन, भारत, जो की विश्व अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन की मेंबर हैं, द्वारा हर साल अंडरवाटर स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करता है। इस नेशनल स्पर्धा में राजस्थान,आसाम, गुजरात, मध्य प्रदेश, चतिसगढ़, गोआ,दिल्ली, तेलगाना आदि राज्य व् भारत की कई अन्य राज्यों से 1500 अधिक बच्चो ने भाग लिया।

दक्ष के कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि मेवाड़ के लिए यह गौरव की बात हैं की हर साल की तरह इस साल भी दक्ष ने मेवाड़ और राजस्थान का नाम भारत में शुरू हुई इस नयी स्पर्धा में अव्वल दर्जे पर खड़ा कर दिया है।

Related post